अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव–अपर्णा यादव में सुलह, तलाक का फैसला लिया वापस

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव के बीच चला आ रहा विवाद सुलझ गया है। प्रतीक यादव ने तलाक देने का फैसला वापस लेते हुए इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ फोटो शेयर कर सुलह का ऐलान किया। उन्होंने अपनी पुरानी तलाक से जुड़ी पोस्ट भी डिलीट कर दी हैं।

Jan 28, 2026 - 15:54
 0  6
अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव–अपर्णा यादव में सुलह, तलाक का फैसला लिया वापस

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद सुलझ गया है। प्रतीक यादव ने तलाक देने के अपने फैसले से पीछे हटते हुए सार्वजनिक तौर पर सुलह की घोषणा की है। बुधवार दोपहर प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अपर्णा यादव के साथ फोटो शेयर कर लिख, “All is Good यानी सब अच्छा है। चैंपियन वो होते हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल समस्याओं को खत्म कर देते हैं। हम चैंपियंस का परिवार हैं।” इसके साथ ही प्रतीक ने तलाक से जुड़ी अपनी दोनों पुरानी पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं।

10 दिन पहले तलाक की पोस्ट से मचा था हंगामा
करीब 10 दिन पहले प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक दो पोस्ट कर पत्नी अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपर्णा को “स्वार्थी महिला” और “बुरी आत्मा” तक कहा था और तलाक लेने का ऐलान किया था। इन पोस्ट्स के बाद राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया था।

VIDEO पोस्ट कर बोले - विवाद सुलझा, जलने वाले भाड़ में जाएं
सुलह के ऐलान के साथ प्रतीक यादव ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा- “19 जनवरी को मेरे और पत्नी अपर्णा के बीच भयंकर और खतरनाक विवाद हुआ था। तब मैंने दो पोस्ट किए थे। अब हम दोनों ने मिलकर उस विवाद को सुलझा लिया है। जो लोग इस विवाद के सुलझने और हमारे साथ आने से परेशान हैं, वे भाड़ में जाएं।”

अपर्णा यादव पहले ही बता चुकी थीं ‘सब ठीक है’
तलाक के ऐलान के बाद 22 जनवरी को अपर्णा यादव ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि यह पूरा मामला साजिश के तहत उछाला जा रहा है। अपर्णा यादव ने कहा कि “राजनीतिक और सामाजिक सक्रियता के कारण मुझे निशाना बनाया जा रहा है। कुछ लोग नहीं चाहते कि पारिवारिक रिश्ते मजबूत रहें। मेरे और पति के बीच सब कुछ ठीक है।” उन्होंने यह भी कहा था कि जानबूझकर ऐसी परिस्थितियां बनाई जा रही हैं, जिससे मानसिक दबाव बढ़े और उन्हें सार्वजनिक जीवन से पीछे हटने पर मजबूर किया जा सके। अपर्णा ने साफ किया था कि वे मानसिक रूप से मजबूत हैं और अफवाहों से डरने वाली नहीं हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1